Maa Shayari In Hindi - माँ शायरी हिंदी में |
Maa Shayari In Hindi - माँ शायरी हिंदी में
Maa Shayari In Hindi - माँ एक ऐसा शब्द जिसका कोई भी जगह नही ले सकता, बिन माँ के ये सारा जग सुना सुना लगता है माँ ही एक ऐसी महिला है जो अपने बच्चो के लिए अपना सबकुछ त्याग करने को तैयार रहती है और जब हमे कभी भी कोई भी मुसीबत आती हो तो सबसे पहले मुख से यही निकलता है “माँ” माँ सृष्टि की जननी है, तो माँ के सम्मान में आज हम इस मदर डे पर माँ के लिए Maa Shayari Mother day Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने माँ के लिए शेयर कर सकते है.
तो चलिए आज हम इस माँ दिवस, मातृ दिवस पर माँ के लिए Maa Shayari, Mother Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram जैसे अनेक किसी भी भ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और वहा पर अपने Maa Shayari , Mother Shayari के रूप में अपडेट कर सकते है
यह भी पढ़ें : - Love Messages For Girlfriend
maa par shayari in hindi
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन, कहने को तो माँ सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान|
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अंजान सा लगता है, तेरे जाने के बाद ये घर- घर नहीं खाली मकान सा लगता है|
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर “माँ “अकेली ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
maa par shayari in hindi |
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है..
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा…!
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश … मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे..!!!
यह भी पढ़ें : - Best Heart Touching Love Messages
mother day status in hindi
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये…!
जिँदगी की पहली Teacher माँ, जिँदगी की पहली Friend माँ, Jindagi भी माँ क्योँकि, Zindagi देने वाली भी माँ…!
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ, तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ, प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ, चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ , जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ…
mother day status in hindi |
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती… माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती….!
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ…!
यह भी पढ़ें : - 20+ Best Short Love Quotes In Hindi
maa ki shayari
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
maa ki shayari |
हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो साफ “माँ” होती है|
कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को कैसे तोड़ दूँ उसके एतबार को, सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ छोड़ दूँ उसकी खातिर में इस संसार को| उसकी दुवाओं में ऐसा असर है की साये भाग्य जगा देती है, मिट जाते है दुख दर्द सभी, माँ जीवन में चार चाँद लगा देती है|
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने…. तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल… मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
यह भी पढ़ें : - Hindi Love Quotes | Best Friends Hindi Quotes | Best Love Quotes In Hindi
maa shayari 2 lines
रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ|
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था हमें तो जिंदगी ने रुलाया है, कहाँ से पड़ती काँटों की आदत हमें माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है|
जब – जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम|
maa shayari 2 |
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी आर धड़कन, कहने को तो माँ सब कहते पर मेरे लिये तो है तू भगवान|
जब भी गंदा होता हूँ में वो साफ कर देती है, अपनी हर संतान के साथ इंसाफ कर देती है, नाराज होना तो फितरत होती है औलादों माँ से जब भी माफी मांगों हर खता माफ कर देती है|
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
यह भी पढ़ें : - Love Quotes In Hindi For Girlfriend
maa baap emotional shayari
जन्नत है माँ के पैरों में क्यों छोड़ कहीं और जाऊ मैं मेरे सिर पर साया बना रहे हर पल बस यही मनाऊँ मैं|
वो जमीन मेरा वो ही असमान है वो खुदा मेरा वो ही भगवान है, क्यों मैं जाऊ उसे कहीं छोड़ के माँ के कदमों में सारा जहान है|
शहर के रस्ते हों चाहे गांव की पगडंडियां मां की उंगली थाम कर चलना मुझे अच्छा लगा !
maa baap emotional shayari |
ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया माँ ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया !
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं !
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही !
यह भी पढ़ें : - Real Love Quotes
maa ki yaad shayari
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !
जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा !
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता !
maa ki yaad shayari |
हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे !
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है !
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-मां रहने दिया !
यह भी पढ़ें : - I Love You Quotes In English
best shayari on mother day in hindi
अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की ‘राना’ माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है !
सर फिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं हम जो इस मुल्क की मिट्टी को भी मां कहते हैं !
दुआएं मां की पहुंचाने को मीलों मील जाती हैं कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है !
best shayari on mother day in hindi |
रौशनी देती हुई सब लालटेनें बुझ गईं ख़त नहीं आया जो बेटों का तो माएं बुझ गईं !
माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा
ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं
यह भी पढ़ें : - Love Quotes In English
maa baap status in hindi
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है उसके सर का मक़ाम क्या होगा
maa baap status in hindi |
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना..!
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !
यह भी पढ़ें : - Fake Love Quotes in English
maa baap quotes in hindi
“एक माँ के दिल की आवाज” – कम से बच्चों के होंठों की हंसी की ख़ातिर ऐसे मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं !
ऐसे तो उससे मोहब्बत में कमी होती है माँ का एक दिन नहीं होता है सदी होती है (यह शेर उन्होंने मदर्स डे के संदर्भ में कहा था)
उसने मुझे एक थप्पड़ मारा और खुद रोने लगी सबको खिलाया और खुद बिना खाए सोने लगी !
maa baap quotes in hindi |
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती मेरी मां है सब कुछ जानती !
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया !
यह भी पढ़ें : -Best Cute Couple Love Status In English
mothers day shayari hindi
जो मांगू वो दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी तू बस मेरी माँ की तरह बन जा..!
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते !
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते !
mothers day shayari hindi |
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले !
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !
यह भी पढ़ें : - Fake Love Status For Boyfriend
maa baap attitude status in hindi
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ !
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती !
जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था !
maa baap attitude status in hindi |
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं…!
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है…!
यह भी पढ़ें : - Best Love Shayari In Hindi
shayari for mom and dad in hindi
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ!
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती !
shayari for mom and dad in hindi |
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था !
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !
यह भी पढ़ें : - Bewafa Shayari In Hindi For Love
mom status in hindi for whatsapp
न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है !
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई तबिश मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है !
मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है !
mom status in hindi for whatsapp |
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ, उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ!
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में, कौन कहता है यहां जन्नत नहीं मिलती उसके होठो पे कभी बदुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती
लोग पूछते है की दुनिया में सच्ची मोह्होबत है कहा, मुस्कुरा देता हूँ में और याद आजा ती है माँ माँ आज भूख कम है, दो ही रोटिया खाऊंगा, तब मैंने रोटियों को बड़ा होते देखा है…
यह भी पढ़ें : - Heart Touching Love Messages For Girlfriend
shayari on mother in hindi
माँ उठी नहीं एक रोज,उस घर की बेटियों को खाना बनाना आ गया सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में, जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में…
सवेरे जल्दी सपनो से जल्दी चली जाया करो, यूँ रोज मेरी माँ से गलियां ना सुनवाया करो किसी और आइने की दरकरार नहीं मुझको… माँ की आंखे मुझे हमेशा सुंदर बनती है…
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी… मैं टिफिन में दो रोटी कहता वो चार रखा करती थी…| हज़ारो गम हो फिर भी खुशी से फूल जाता हूँ जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ
shayari on mother in hindi |
एक हस्ती है जान मेरी जो जान से भी बढ़ कर है शान मेरी रब्ब हुकम दे तो करदूं सजदा उसे क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी॥
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
यह भी पढ़ें : - Cute Love Messages
mothers day hindi quotes
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है, दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।
mothers day hindi quotes |
ऐ अँधेरे देख मुह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से मे होती है तो रो देती है।
उसके होंठो पे कभी बद्दुआ नही होती, बस एक माँ हैं जो कभी खफ़ा नही होती…
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
mother's day special shayari
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी, हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…
माँ मानसरोवर ममता का, माँ गोमुख की ऊँचाई है। माँ परिवारों का संगम है, माँ रिश्तों की गहराई है।। माँ हरी दूब है धरती की, माँ केसर वाली क्यारी है। माँ की उपमा केवल माँ है, माँ हर घर की फुलवारी है।। 🙏
जानती होगी दुनिया मुझे, मगर इतना कहाँ जानती है! मैं हूँ क्या असल में? यह तो बस एक मेरी माँ जानती है
mother's day special shayari |
मेरी हँसी तेरी ही पहचान सी होती है , तुम नही तो दुनिया ये अनजान सी होती है । हर एक माँ को सदा सलामत रखना ए मौला ये एक माँ ही है जो पूरी जहान सी होती है
मेरी मुश्किले भी मुझसे हार जाती है जब माँ कहती है .. टेंशन मत ले में हूँ तेरे साथ..!!
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, माँ की हर दुआ कबूल है, माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है, माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
यह भी पढ़ें : - Funny Messages In English
maa ke liye shayari in hindi
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।
पल्लू में कुछ पैसे बांधकर आज भी माँ रखती है अपने बच्चो के लिए हाज़िर अपनी जहाँ रखती है
पागल सी हो जाती थी वो मेरे दीदार की चाह में कांटे पत्थर समेट बिछा देती फुल मेरी रह में हँसता हुआ जब पहुंचता हूँ घर के द्वार पे दोड कर भर लेती है माँ मुझे बांह में
maa ke liye shayari in hindi |
घिस –घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
यह भी पढ़ें : - Good Morning Love Messages For Girlfriend In Hindi
Maa Shayari In Hindi Video -1
This Video Credit To - Shayari Guru
Maa Shayari In Hindi Video - 2
This Video Credit To - Anita Films Online HD
तो दोस्तों आप यह स्टेटस अपने Facebook फोटो के साथ एक बार जरूर अपलोड करिएगा आपको बहुत अच्छा लगेगा.दोस्तों Maa Shayari In Hindi - माँ शायरी हिंदी में,बहन पर शायरी हिंदी में, नीचे दिए हुए हैं आप इन्हें जरूर पड़ेगा.
0 Comments